यूडीआईडी कार्ड के बिना कैसे बनेगें स्मार्ट दिव्यांग
बरेली। केंद्र सरकार ने दिव्यांगजन के लिए 2017 में विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाने की प्रकिया शुरू की थी। आधार कार्ड की तरह भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदन करने पर यह कार्ड बनता है। यूडीआईडी पूरे भारत में मान्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जारी होने वाला दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदेश में मान्य है, लेकिन यूडीआईडी कार्ड पूरे देश में मान्य होने के साथ ही उससे बेहतर है।
- रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
- झड़वासा में नवनिर्मित मंदिर में हुई राम दरबार व शिव परिवार की स्थापना
- दिलवाडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एक दिवसीय किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन
- दादा को पुकारते-पुकारते बोरवेल में गिरा था मासूम, मौत:160 फीट गहराई से निकली इकलौते पोते की बॉडी, कुछ मिनट पहले साथ खाना खाया
- CBSE 10वीं-12वीं एग्जाम का टाइम टेबल घोषित:15 फरवरी से होंगे शुरू, 44 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
यह कार्ड दिव्यांगज दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर बनवा सकते हैं। जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है वह भी इस कार्ड को बनवा सकते हैं। लेकिन इस योजना को लेकर विभाग शिथिलता बरत रहा है। जिस कारण यह कार्ड बनाए नहीं जा रहे हैं।बतातें चलें दिव्यांगजनों को सभी योजनाओं की सही समय पर जानकारी मिल सके। पारदर्शता ( पेशन) के लिए किसी प्रकार की रुकावट न हो शासन ने इस कार्ड को बनाने के निर्देश दिए हैं। वह लोग इस के जरिए योजना का लाभ पा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।