यूडीआईडी कार्ड के बिना कैसे बनेगें स्मार्ट दिव्यांग
बरेली। केंद्र सरकार ने दिव्यांगजन के लिए 2017 में विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाने की प्रकिया शुरू की थी। आधार कार्ड की तरह भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदन करने पर यह कार्ड बनता है। यूडीआईडी पूरे भारत में मान्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जारी होने वाला दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदेश में मान्य है, लेकिन यूडीआईडी कार्ड पूरे देश में मान्य होने के साथ ही उससे बेहतर है।
- वैष्णव बैरागी समाज धानेश्वर का पाटोत्सव व चुनाव आज
- श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर में गुप्त नवरात्रि पर चल रहे अखण्ड रामायण पाठ का हवन यज्ञ के साथ हुआ समापन
- नसीराबाद चिकित्सालय में कार्यरत डा. भावना सिंघल गणतंत्र दिवस पर अजमेर सम्भाग स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं से हुई सम्मानित
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देरांठू में पीईईओ स्तर पर राजकीय व निजी विद्यालयों ने एक साथ 77 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया
- केकड़ी में गणतंत्र दिवस समारोह में पत्रकार गोविन्द वैष्णव हुए सम्मानित, पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान पर मिला सम्मान
यह कार्ड दिव्यांगज दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर बनवा सकते हैं। जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है वह भी इस कार्ड को बनवा सकते हैं। लेकिन इस योजना को लेकर विभाग शिथिलता बरत रहा है। जिस कारण यह कार्ड बनाए नहीं जा रहे हैं।बतातें चलें दिव्यांगजनों को सभी योजनाओं की सही समय पर जानकारी मिल सके। पारदर्शता ( पेशन) के लिए किसी प्रकार की रुकावट न हो शासन ने इस कार्ड को बनाने के निर्देश दिए हैं। वह लोग इस के जरिए योजना का लाभ पा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।