यूडीआईडी कार्ड के बिना कैसे बनेगें स्मार्ट दिव्यांग
बरेली। केंद्र सरकार ने दिव्यांगजन के लिए 2017 में विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाने की प्रकिया शुरू की थी। आधार कार्ड की तरह भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदन करने पर यह कार्ड बनता है। यूडीआईडी पूरे भारत में मान्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जारी होने वाला दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदेश में मान्य है, लेकिन यूडीआईडी कार्ड पूरे देश में मान्य होने के साथ ही उससे बेहतर है।
- What makes the best interracial dating apps get noticed?
- Jetx 2024 : Astuces Pour Jouer Au Jeu Jetx Online Casino Ou Added Bonus De 500
- The Very Best Polyamorous Internet Dating Sites For Exciting Dating Experiences: Changed 2023
- Discovering an ideal milf in bundaberg
- Casino Without Swedish Permit 2024 » With No Spelpaus

यह कार्ड दिव्यांगज दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर बनवा सकते हैं। जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है वह भी इस कार्ड को बनवा सकते हैं। लेकिन इस योजना को लेकर विभाग शिथिलता बरत रहा है। जिस कारण यह कार्ड बनाए नहीं जा रहे हैं।बतातें चलें दिव्यांगजनों को सभी योजनाओं की सही समय पर जानकारी मिल सके। पारदर्शता ( पेशन) के लिए किसी प्रकार की रुकावट न हो शासन ने इस कार्ड को बनाने के निर्देश दिए हैं। वह लोग इस के जरिए योजना का लाभ पा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।