दिव्यांगो के लिए UDID कार्ड को लेकर आई यह अहम जानकारी
यूडीआईडी कार्ड के बिना कैसे बनेगें स्मार्ट दिव्यांग
बरेली। केंद्र सरकार ने दिव्यांगजन के लिए 2017 में विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र बनाने की प्रकिया शुरू की थी। आधार कार्ड की तरह भारत सरकार के स्वावलंबन पोर्टल पर आवेदन करने पर यह कार्ड बनता है। यूडीआईडी पूरे भारत में मान्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जारी होने वाला दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदेश में मान्य है, लेकिन यूडीआईडी कार्ड पूरे देश में मान्य होने के साथ ही उससे बेहतर है।
- नसीराबाद के बिहारी जी रोड व्यापार संघ ने 251 किलो पौष बड़ा का प्रसाद वितरण किया वहीं पलसानिया रोड व्यापार संघ ने भी मनाया पोषबडा कार्यक्रम
- नसीराबाद पुलिस प्रशासन ने निकाली सड़क सुरक्षा एवं हेलमेट सुरक्षा हेतु निकाली रैली
- श्री यादे जयन्ती मनाएं जाने को लेकर नसीराबाद प्रजापति समाज की बैठक हुई आयोजित
- Cómo Fazer El Primer Depósito: Empezar A Entretenerse En Bbrbet
- राजस्थान मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए राज्य सरकार ने लान्च किया है नया MMS सिस्टमआंखें झपकेगी तो लगेगी मनरेगा श्रमिक की हाजिरी
यह कार्ड दिव्यांगज दिव्यांग प्रमाण पत्र के आधार पर बनवा सकते हैं। जिनके पास दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं है वह भी इस कार्ड को बनवा सकते हैं। लेकिन इस योजना को लेकर विभाग शिथिलता बरत रहा है। जिस कारण यह कार्ड बनाए नहीं जा रहे हैं।बतातें चलें दिव्यांगजनों को सभी योजनाओं की सही समय पर जानकारी मिल सके। पारदर्शता ( पेशन) के लिए किसी प्रकार की रुकावट न हो शासन ने इस कार्ड को बनाने के निर्देश दिए हैं। वह लोग इस के जरिए योजना का लाभ पा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।