अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े धरना जारी प्रशासन अलर्ट

अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े धरना जारी प्रशासन अलर्ट

दिव्यांग जगत / बाड़मेर / रघुवीर पंचारिया

बाड़मेर जिले में लगातार भूमाफिया सक्रिय हैं जिले के कई राजस्व गांवों में ओरण, गोचर, आगौर, कुओं पौराणिक कुओं तथा सरकारी गैर मुमकिन पहाड़, मगरा की जमीन पर अवैध रूप से भू – माफियाओं के द्वारा कब्जा कर रखा है जिससे वन्य जीव, पशुपालकों व ग्रामीणों को बारिश के मौसम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं पर्यावरण प्रेमियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत करने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिसके चलते धरना दिया जा रहा है

कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने राजस्थान हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाने का आदेश तक करा चुके हैं स्थानीय राजनेताओं के दबाव में नाममात्र का अतिक्रमण हटाकर इतिश्री कर देते हैं बार-बार हाईकोर्ट तक जाने के लिए खर्चा नहीं होने की आड़ में फायदा उठाते हुए बाड़मेर जिले में अरबों रुपए की सरकारी भूमि पर भू माफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है इसको लेकर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के सदस्यों के द्वारा भगवानसिंह लाबराऊ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना जारी हैं वही भगवानसिंह लाबराऊ ने बताया कि बाड़मेर जिले में हजारों बीघा सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा हैं सेड़वा, धनाऊ, चौहटन, रामसर, बाड़मेर, शिव बायतु तथा गीडा तहसील सहित सम्पूर्ण बाड़मेर जिले के अलग अलग गांवों के खसरों में अतिक्रमण कर रखा हैं प्रशासन को कई बार शिकायतें कर चुके हैं फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं अब बाड़मेर जिले को अतिक्रमण मुक्त करवाने को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना जारी हैं
इस मौके पर भगवान सिंह लाबराऊ जोगाराम गोदारा,जेतमाल सिह भाटी, देवीलाल जाखड़, मूलाराम देवासी, मुकेश शर्मा, जुझाराम बेनीवाल जुझारदान, उतम राजपुरोहित, खींवराज सिंह भाटी, प्रबतसिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे|

Author: admin

Comments (0)
Add Comment