रिपोर्ट-थॉमस किस्कू
दिव्यागों को नही मिल रहा है सरकार की ओर से उचित लाभ
झारखंड राज्य के दुमका जिला के अंतर्गत रामपुर में दिव्यांगों की स्थिती बहुत ही नाजुक है । यहां के अधिकतार दिव्यांगों के पास विकलांग प्रमाण पत्र तो है लेकिन ग्रामीण स्तर के मुखिया के द्वारा इन लोगों को सहयोग नही मिल पाने के कारण इन लोगों किसी भी सरकारी लाभ नही मिल पा रहा है। किसी किसी दिव्यांगों को पेंशन तो मिल ही रहा है लेकिन उनके दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाला उपकरण जैसे बैसाखी, ट्राई साइकिल और कैलिपर किसी भी दिव्यांगों को नही दिया गया है जो की बहुत दुखद की बात है , ज्ञात हो की रामपुर गांव जिला से सिर्फ 5 किलोमीटर ही दूर है और इस तरह की हालात को सरकार की नाकामी दर्शाती है। सभी दिव्यांगों ने सरकार से अपने मूलभूत सुविआए की मांग की है।