दिव्यांग फरियादी को देख दौड़ पड़े डीएम, जानिए क्या थी वजह
प्रयागराज। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचकर संगम स्थित हनुमान मंदिर में माथा टेक कर कलेक्ट्रेट स्थित मुख्य कोषागार कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लोगों की फरियाद सुनी इस दौरान काफी लोग करीब 200 से अधिक फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों की तरह-तरह की फरियादें थी लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को बताया। जिले भर के कोने-कोने से लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे।
तभी तभी एक दिव्यांग फरियादी को देखते जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल अपने चैंबर से खड़े होकर दिव्यांग की ओर दौड़ पड़े फिर उन्होंने दिव्यांग व्यक्ति को अंदर बुलाया और बुलाकर दिव्यांग फरियादी को कुर्सी पर बिठाया और उनकी समस्या को सुना एवम संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत फोन का निर्देशित किया कि इनकी समस्याओं को तुरंत दूर किया जाए।