किन्नौर के निगुलसरी में दर्दनाक हादसा करीब 60 लोगों के दबने की आशंका

किन्नौर के निगुलसरी में दर्दनाक हादसा करीब 60 लोगों के दबने की आशंका

रिपोर्ट -देवेंद्र कुमार आनी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के निचार तहसील के निगुलसरी में आज दोपहर को पहाडी दरकने से करीब 6 गाड़ियों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है । जिसमें रिकोंगपीओ से हरिद्वार जा रही HRTC की एक बस भी शामिल है । इस हादसे में लगभग 60 लोगों की दबे होने की आशंका है जिसमें अभी तक 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया और 10 लोगों के मृत शब बरामद किए गए है। रेस्क्यू में ITBP के जबानों के साथ स्थाई लोग जुटे हुए है । यह हादसा दोपहर के समय हुआ जब निगुलसरी हाइवे के पास पहाडी खिसकने से गाड़ियां व यात्री मलवे में दब गए।  और घायलों का उपचार किन्नौर के भाबानगर में किया जा रहा है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment