आज 22 फरवरी को बेड़न पावेल के जन्म दिवस को विश्व स्काउट दिवस के रूप मे मनाया गया

आज 22 फरवरी को बेड़न पावेल के जन्म दिवस को विश्व स्काउट दिवस के रूप मे मनाया गया

सुमित कुमार बैरवा / दिव्यांग जगत

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड स्थानीय संघ बादीकुई के राजेश पायलट राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादीकुई के रोवर व रैन्जर द्वारा विश्व स्काउट दिवस की सभी देश एवं प्रदेशवाशियो को बधाई दी गईं।
प्राचार्य श्रीमती सुनीता विजयवर्गीय ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए । सभी रोवर व रैन्जर को शुभकामनाएँ दी।
रोवर स्काउट लीड़र ड़ा रामेश्वर मीणा व रैन्जर स्काउट लीड़र ड़ा संगीता नागरवाल जी के निर्देश अनुसार आज 22 फरवरी को विश्व स्काउट दिवस मनाया गया।
रामेश्वर मीणा जी ने सभी रोवर व रैन्जर बताया कि आज लार्ड़ बेड़न पावेल कि जयंती के उपलक्ष्य मे स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई । इस रैली मे
इस रैली मे हरी झण्ड़ी दिखाकर रैली को प्रस्थान करवाई । इस कार्यक्रम मे ड़ा रामेश्वर प्रसाद मीणा, ड़ा मुन्ना लाल गुर्जर ,ड़ा संगीता नागरवाल, रोवर सुमित कुमार बैरवा, अमन तिवारी, योगेश कुमार गोठवाल, सतवीर सिंह रैन्जर
सभी रोवर कविता,निर्मला, प्रियंका , सपना आदि रोवर व रैन्जर उपस्थित थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment