नसीराबाद सैन्य क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय का प्रवेश गेट बन्द किए जाने से विद्यार्थी और अभिभावक हुऐ परेशान

नसीराबाद सैन्य क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय का प्रवेश गेट बन्द किए जाने से विद्यार्थी और अभिभावक हुऐ परेशान

के वी के प्राचार्य मीणा ने सैन्य अधिकारी से बातचीत कर अभिभावकों और विद्यार्थियो किया आश्वस्त

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद मे बुधवार सुबह सैन्य क्षेत्र स्थित केन्द्रीय विद्यालय का रास्ता बिना पूर्व सूचना के सैन्य प्रशासन द्वारा बन्द कर दिए जाने से स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों को परेशान होना पडा।
नसीराबाद का केन्द्रीय विद्यालय सैन्य क्षेत्र में स्थित होने के कारण अक्सर इस स्कूल के प्रवेश द्वार को सुरक्षा का हवाला देकर बन्द कर दिया जाता है । जिस से स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावक गण को परेशानी का सामना करना पडता है । बुद्ध वार सुबह भी जब स्कूल के बच्चे अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे तो उन्हें इसी परेशानी का सामना करना पडा । जब गेट पर तैनात आर्मी के गार्ड ने उनको अजमेर–श्री नगर रोड स्थित पीली कोठी के सामने वाले गेट से स्कूल जाने को कहा गया वास्तव में यह रास्ता काफी लम्बा है । इस लिए वहां तक पैदल जाने में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को तकलीफ उठानी पडी । जिस पर अभिभावक मण्डल ने केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद के प्राचार्य आर . सी. मीणा से शिकायत कर मामले को हल करने की मांग की । जिस पर प्राचार्य मीणा ने सेना के एडम कमाण्डर संजय देवपा से इस समस्या को लेकर बातचीत की । जिस पर उन्हे आश्वस्त किया गया कि विद्यालय के समय सुबह 7 से 7.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय आने-जाने की छूट प्रदान की जायेगी । प्राचार्य मीणा ने बताया कि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर ऐसा किया गया है । फिर भी अभिभावकों और विद्यार्थियों की समस्याओ का ध्यान रखा जायेगा ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment