आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि 8 जुलाई

आईटीआई में प्रवेश की अंतिम तिथि 8 जुलाई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । आईटीआई में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा 8 जुलाई की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा के उपाचार्य शैलेन्द्र माथुरने बताया कि संस्थान में सत्र 2022-23 व 2022-24 में विविधएनसीवीटी एवं एससीवीटीव्यवसायों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ है। इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के एकीकृत एसएसओ पोर्टल अथवा ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई है।प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 14 वर्ष अथवा उससे अधिक होनी चाहिए। महिलाओं के लिए प्रशिक्षण निःशुल्क है।प्रवेश प्रभारी एवं समूह अनुदेशक श्रीमती गामिनी शर्मा के अनुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माखुपुरा में एनसीवीटी के 20 एवं एससीवीटी के 4 व्यवसायों में प्रवेश होना प्रस्तावित है।कौशलता के प्रति इच्छुक एवं ड्रॉप आउट अभ्यार्थियों के लिए रोजगार अथवा स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment