शिक्षक संघ प्रगतिशील भादरा ने अल्प मानदेय वाले संविदा कर्मियों के समर्थन में दिया एक दिन का सांकेतिक धरना

शिक्षक संघ प्रगतिशील भादरा ने अल्प मानदेय वाले संविदा कर्मियों के समर्थन में दिया एक दिन का सांकेतिक धरना
-नियामत जमाला-
भादरा,12 अक्टूबर / राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा भादरा के तत्वावधान में मंगलवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष एक दिन का सांकेतिक धरना सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश ढ़ाका, रणजीत सिंह दुहारिया एवं पूर्व सैनिक गुलाम हुसैन के नेतृत्व में दिया गया। उप शाखा मंत्री राम कुमार महिया ने बताया कि ‘ हम भारत के लोग ‘, आंगनबाड़ी संघ व राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उप शाखा भादरा के संयुक्त तत्वावधान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका, साथिन, ग्राम पंचायत सहायक, कुक -कम हेल्पर, कम्प्यूटर ऑपरेटर्स आदि अल्प मानदेय वाले संविदा कर्मियों को स्थाई करने व मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर एक दिन का सांकेतिक धरना एसडीएम कार्यालय के समक्ष दिया गया एवं इनकी मांगों का ज्ञापन और मांग पत्र मु्ख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम सौंपा गया। इसके साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बालिका विद्यालयों के स्थान पर खोले जाने का भी विरोध किया गया । अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को पहले से संचालित विद्यालयों के स्थान पर खाली पड़े सरकारी भवनों में खोलें जाने का ज्ञापन भी एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार को सौपा गया। इससे पहले धरना स्थल पर जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए सेना के जवानों व लखीमपुर-खीरी में शहीद हुए किसानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान हुई सभा को रणजीत सिंह दुहारिया, जोगेंद्र मोठसरा, जयसिंह नोखवाल, राममूर्ति स्वामी, महेंद्र सरावग, शिशपाल आर्य, मंजू तरड़,सरोज व महेंद्र गर्जर आदि वक्ताओं ने संबोधित किया। धरना में अनेक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व शिक्षकों ने भाग लिया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment