अगर आप बचपन से पायलट बनने का सपना देखते हैं तो दसवीं कक्षा के बाद से ही तैयारी में जुट जाना चाहिए। इसके लिए 11 वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम चुनना जरूरी है। 12वीं क्लास पास करने के बाद आपको पायलट प्रवेश परीक्षा देना होगा। 12वीं कक्षा पास करने के साथ ही आप पायलट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आर्म्ड फोर्सेस सेंट्रल मेडिकल इस्टैब्लिशमेंट से मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी है। पायलट बनने के लिए आपको पायलट प्रवेश परीक्षा क्लियर करना होता है जो तीन स्टेप्स में होती है। पहला रिटन एग्जाम, दूसरा मेडिकल एग्जाम और तीसरा इंटरव्यू।
योग्यता
- Candidate भारतीय नागरिक हो।
- आपका दसवीं पास करना जरूरी है।
- 12th क्लास फिजिक्स,केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ न्यूनतम 50℅ अंकों से पास करना जरूरी है।
- आपको इंग्लिश बोलना आना चाहिए।
- आपकी ऊंचाई(height) कम से कम 5 फीट होना चाहिए।
- आपकी उम्र कम से कम 16 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होना चाहिए।
- आपको किसी भी तरह की कोई गंभीर बीमारी नहीं होना चाहिए।
- आपकी आंखों का विजन सही होना भी जरूरी है।
सैलरी
कमर्शियल पायलट बनकर 3 से 5 लाख हर महीने कमाया जा सकता है। भारत में कमर्शियल पायलट की सैलरी 1.5- 2 लाख तक होती है। यदि आप भारतीय वायु सेना का रास्ता चुन रहे हैं, तो आपका वार्षिक पैकेज लगभग 5-8 लाख प्रति वर्ष हो सकता है।
भारत के टॉप पायलट ट्रेनिंग सेंटर
- एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर।
- ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे।
- एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली।
- इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, नई दिल्ली।
- इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई।