दिव्यांग खिलाड़ियों के साथ भेदभाव कतई बर्दाश्त नही होगा-शेखावत
जोधपुर। दिव्यांग खिलाडिय़ों को सैलरी न देने का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि दुनिया में राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के दिव्यांग खिलाड़ी हमारा गर्व हैं। गहलोत सरकार इनके साथ अन्याय नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि खेलमंत्री कोरी बयानबाजी करने के बजाय मामले की दो स्तर पर जांच करें। पहला, पैरा एथलीट्स को सैलरी क्यों नहीं दी जा रही? दूसरा, दिव्यांग खिलाडिय़ों से अपमानजनक बर्ताव करनेवाले अधिकारी-कर्मचारी कौन हैं?
शेखावत ने कहा कि राजस्थान की खेल संस्कृति को विभागीय लापरवाही के कारण नुकसान नहीं होना चाहिए। गहलोत सरकार यदि जानकारी में सब होते हुए भी अनजान बनने का दिखावा कर रही है तो उसे मेरी चेतावनी है कि खिलाडिय़ों से किसी भी प्रकार का भेदभाव औऱ निराशाजनक व्यवहार करने वाले अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।