Jaipur: रीट पेपर लीक मामले (REET Paper Leak Case) पर राजस्थान एसओजी ने अब तक 38 से ज्यादा आरिपोयों को गिरफ्तार की हैं. बड़ी मछलियों की बात करें तो सबसे पहले उत्तराखंड से बत्तीलाल को गिरप्तार किया गया. बत्तीलाल के खुलासे के बाद भजनलाल (Bhajanlal) गिरफ्त में आया. फिर एसओजी ने शिक्षा संकुल से पेपर लीक करने वाले रामकृपाल और उदाराम को गिरफ्तार किया. वहीं, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीजी जारोली को सरकार ने बर्खास्त कर दिया. बुधवार को एसओजी ने बाड़मेर के ठेकेदार भजनलाल और अभ्यर्थी सोहनी देवी को गिरफ्तार किया गया है.
सोहनी देवी (Sohini Devi) ने पर्चा हासिल करने के बाद परीक्षा देने गई. अब तक एसओजी ने 81 लाख जब्त किए हैं. इसमें 71 लाख नकद और 11 लाख बैंक खातों से बरामद हुए हैं. एसओजी एडीदी अशोक राठौड़ ने कहा कि पूरे मनोयोग और संसाधनों के साथ एसओजी काम कर रही है. एसओजी (Rajasthan SOG) ने मामले में किसी भी तरह के दबाव से इनकार किया है. रीट मामले में एसओजी की कारर्वाई लगातार जारी है. वहीं, सरकार भी एक्शन में हैं.
REET पेपर लीक केस (Rajasthan REET Exam 2021) में अब तक जो गिरफ्तार और कार्रवाई हुई है, उस पर नजर डाल लेते हैं..
26 सितंबर 2021 को REET का आयोजन
4 अक्टूबर 2021 तक SOG ने 10 लोग गिरफ्तार किए
5 अक्टूबर को SOG ने कांस्टेबल परमवीर को गिरफ्तार किया
5 अक्टूबर को कांस्टेबल दिगंबर सिंह, सवाई माधोपुर अरेस्ट
5 अक्टूबर को भरतपुर के अभ्यर्थी जयवीर को पकड़ा
10 अक्टूबर को SOG ने बत्तीलाल और शिवा को पकड़ा
11 अक्टूबर को पृथ्वीराज मीणा, रवि पागड़ी, रवि जीनापुर अरेस्ट
13 अक्टूबर को अमित मीणा को अरेस्ट किया गया
21 जनवरी को गुजरात से भजनलाल विश्नोई अरेस्ट
रामलखन जाट और अमृतलाल को भी किया अरेस्ट
26 जनवरी सरगना रामकृपाल मीणा और उदाराम अरेस्ट
शिक्षा संकुल से रामकृपाल ने स्ट्रॉंग रूम से पेपर लीक किया
रामकृपाल ने पेपर उदाराम बिश्नोई को दिया
उदाराम बिश्नोई ने पेपर भजनलाल विश्नोई को दिया
30 जनवरी को जयपुर जिला समन्वयक प्रदीप पाराशर अरेस्ट
2 फरवरी को बाड़मेर से भजनलाल विश्नोई और सोहनी देवी अरेस्ट
एसओजी ने करवाया पेपर लीक का डेमो
जानकारी में आया है कि रीट पेपर लीक मामले (REET Case Update) में जांच कर रही एसओजी ने शिक्षा संकुल से लीक हुए पेपर लीक की तह तक जाने के लिए गिरफ्तार रामकृपाल को शिक्षा संकुल ले जाकर ये डेमो करवाया कि आखिर उसने शिक्षा संकुल में रखे बॉक्स से रीट पेपर लीक कैसे किया.