अब दिव्यांगों को मिलेंगे 100 दिन के बजाय 125 दिन

विशेष योग्यजनों को 100 दिन के साथ 25 दिन एक्सट्रा दिए जाएंगे मनरेगा मे

सुखराम मीणा/दिव्यांग जगत

धौलपुर – पंचायत समिति सभागार में बुधवार को विकास अधिकारी राकेश सिंघल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना राजस्थान की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। में पंचायत समिति के सरपंच, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ग्राम विकास अधिकारी, जूनियर असिस्टेंट ग्राम रोजगार सहायक आदि ने भाग लिया।

कार्यशाला में स्वागत अभिभाषण के उपरांत राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का नवाचार है तथा यह पूर्णता राज्य मद से संचालित है जिसके अंतर्गत वर्ष 2022-23 में महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों को अतिरिक्त 25 दिवस का रोजगार मुहैया कराया जाएगा। साथ ही विशेष योग्यजन को यह 100 दिवस का रोजगार अतिरिक्त प्रदान किया जाएगा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment