दिव्यांगों की पेंशन समय पर जमा करने की माँग कों लेकिन उपखण्ड अधिकारी कों सौंपा ज्ञापन


जैसलमेर विकलांग कल्याण संघ जिलाध्यक्ष दोसे खान जुनेजा लखपतनगर ने बताया की पिछले तीन महीने से हम दिव्यांगो की पेंशन खातों में जमा नहीं हुई है जिसको लेकर हमें आर्थिक रुप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान में नए मुख्यमंत्री बने है उनको पोकरण उपखण्ड अधिकारी द्वारा ज्ञापन भेजा गया जो की हम दिव्यांगों कों हर महीने की पांच तारीख कों पेंशन खाते में जमा करके हमें आर्थिक रुप से भुगते से बचाये