निम्बार्क तीर्थ विधालय मे दिव्यांगों के लिए उपलब्ध कराई सुविधाएं

निम्बार्क तीर्थ विधालय मे दिव्यांगों के लिए उपलब्ध कराई सुविधाएं

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । निम्बार्क तीर्थ के श्री भगवती सैनिक बाल विधा मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे मगंलवार से दिव्यांगों के लिए अनेक सुविधाएं आरम्भ की गई। सचिव रामगोपाल जाट ने बताया कि शाला मे दिव्यांग विधार्थियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया । शाला मे दिव्यांगो के लिए शिक्षा समिति ने परिसर मे रेम्प निर्माण , वातानुकूलित कक्षा कक्ष , स्मार्ट कक्षा कक्ष ओर दिव्यांगों के लिए अनूकुल शीतर पेयजल पान की व्यवस्था की गई । जाट ने बताया कि दिव्यांगों के लिए निशुल्क छात्रावास , आवागमन के लिए रेम्प वाली बस सुविधा , घर जाकर दिव्यांगों को शिक्षा प्रदान करना तथा इनके लिए अलग से कर्मचारियों की करना जैसे कदम उठाए गए ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment