1 करोड़ से अधिक दिव्यांगजनो को मिलेगी मोटराइज्ड ट्रासाइकिल-योगी
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के दिव्यांगजनों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत राज्य के 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैट्री चालित मोटराइज्ड ट्रासाइकिल दी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी की पहल के बाद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग बनाया गया था, जिसमें दिव्यांगता की 21 श्रेणियां बनाई गईं। राज्य के भीतर इन श्रेणियों में आने वाले तकरीबन 1 करोड़ दिव्यांगों को चिह्नित किया गया है।
80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले जरूरतमंदों को मिलेगी ‘मोटराइज्ड ट्रासाइकिल’
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंत्री अनिल राजभर के मुताबिक, निःशुल्क वितरित की जाने वाली मोटराइज्ड ट्रासाइकिल 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले जरूरतमंदों को दी जाएगी। इसके साथ ही इन दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण शिविरों में उन जरूरतमंदों को प्राथमिकता देकर सहायता प्रदान करायी जाएगी, जिन्हें बीते 3 सालों में सहायता उपकरण जैसी कोई सुविधा प्राप्त नहीं हो पाई है। हर लोकसभा क्षेत्र में करीब सौ मोटराइज्ड ट्रासाइकिल वितरित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि दिव्यांगता के लिए बनी 21 श्रेणियों में प्रदेश के भीतर तकरीबन 1 करोड़ दिव्यांगजन चिन्हित किए गए हैं।