जिला महेंद्रगढ प्रवास पर रहेंगे आयुक्त, दिव्यांगजनों की सुनेंगे समस्याएं

जिला महेंद्रगढ प्रवास पर रहेंगे आयुक्त, दिव्यांगजनों की सुनेंगे समस्याएं

दिव्यांग जगत न्यूज
नारनौल l

सर्वश्रेष्ठ आयुक्त पुरस्कार से सम्मानित दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड शनिवार एक जुलाई को जिला महेंद्रगढ के दौरे पर रहेंगे l इस विषय में जानकारी देते हुए दिव्यांगजन राज्य सलाहाकार समिति के सदस्य संजय शर्मा ने बताया आयुक्त राजकुमार मक्कड प्रातः 9 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण करेंगे l तत्पश्चात दिव्यांगजनों की सेवा, सुरक्षा में समर्पित संगठन ‘ सक्षम ‘ के तत्वावधान में 11 बजे को लोक निर्माण विश्राम गृह महेंद्रगढ़ में दिव्यांगजनों की समस्याओं के बाबत खुले दरबार का आयोजन किया जाएगा l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सर्वश्रेष्ठ आयुक्त के सम्मान से विभूषित राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ उपस्थित रहेंगे । श्री मक्कड खुला दरबार में आने वाले सभी दिव्यांगजनों की समस्यायों को मौके पर ही सुनकर निवारण करेंगे l इसके बाद उनका भिवानी प्रवास रहेगा l उल्लेखनीय है कि आयुक्त समय समय पर जिला महेंद्रगढ़ के दिव्यांगजनों की समस्या सुनने और उनपर कार्यवाही करने के लिए जिले के प्रवास पर रहते हैं और जनता दरबार का आयोजन करते हैं l दिव्यांगजन इस संदर्भ में सक्षम संस्था से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l
लिखित में लाएं अपनी शिकायतें – सभी दिव्यांगजन अपनी समस्या को लिखित में लेकर आयें l इस शिकायत पर अपना मोबाइल नंबर तथा ई- मेल एड्रेस आवश्य लिखा हुआ होना चाहिए l सामाजिक व्यक्तियों, संगठन, दिव्यांग जनों से अपील है कि दिव्यांग जनों से संबंधित समस्या दरबार में लिखित में लेकर आने के लिए प्रेरित करें – संजय शर्मा, सदस्य सलाहकार दिव्यांगजन सलाहकार समिति हरियाणा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment