केंद्र ने पुलिस,अर्द्ध सैनिक बल की नोकरियों में दिव्यांगजन आरक्षण खत्म पर प्रधानमंत्री को भेजा पत्र विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष आस मोहम्मद जी ने:– केन्द्र सरकार की गैर जरूरी फैसलो के विरोध में अकबरपुर गहरा के निवासी आस मोहम्मद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र भेजा हैं जिसमे दिव्यांगजन के प्रति जो तुगलकी फरमान जारी किया हैं उसका विरोध किया गया हैं, पुलिस, अर्द्ध सैनिक बलो,एवं तमाम सुरक्षा विभाग में जहाँ दिव्यांगजन अपनी योग्यता के मुताबिक रोजगार से जुड़े थे उनके लिए मार्ग बंद कर दिया है, एक तरफ तो हम दिव्यांगजन को सम्बल बनाने की बात करते हैं दूसरी ओर ऐसे गैर जरूरी फैसलो से यह सरकार क्या सिद्ध करना चाहती है, जहाँ आमजन, दिव्यांगजन को ऐसे विकट समय मे सहारे की आवश्यकता है ऐसे में इस प्रकार के निर्णय अनुचित है उत्तर प्रदेश 41लाख 57 हजार 5 शो 14 जनसंख्या है दिव्यांगजन के अलावा अन्यो प्रदेश के दिव्यांगजन में भी ऐसे फैसलो से घोर रोष व्याप्त है, अकबरपुर गहरा के आस मोहम्मद विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष दिव्यांग ने इस फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है।