DESH KI AAWAJ

विमंदित वयस्क दिव्यांग जनों के लिए शुरू किया व्यावसायिक प्रशिक्षण

विमंदित वयस्क दिव्यांग जनों के लिए शुरू किया व्यावसायिक प्रशिक्षण

गुलशन कुमार शर्मा / दिव्यांग जगत

नीमकाथाना- स्वामी विवेकानंद पुनर्वास संस्थान सी बी एम लाइवलीहुड व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत अठारह वर्ष से अधिक विमंदित बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु संस्थान में मोप (स्टैंडिंग पोछा ) बनाने का का कार्य शुरू किया संस्थान निदेशक गुलशन कुमार शर्मा ने बताया यह प्रशिक्षण डेड महीने से लगातार चल रहा है प्रशिक्षक शिक्षक शिखा शर्मा ललित व बनवारी द्वारा प्रतिदिन एक घण्टे के प्रशिक्षण में वयस्को में सूत धागा कटिंग करना, नाप व धागों की उचित मात्रा बनाये रखना , मशीन द्वारा इंटर लोक व साथ ही पाइप जोड़ना आदि कौशल विकास किया गया अगले महीने विक्रय के साथ लेन देन व मार्केटिंग का कार्य सिखाया जाएगा। इसके अलावा दोने पत्तल बनाने का कार्य शुरू करते हुए विमंदित दिव्यांग जनों को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा ।

admin
Author: admin