DESH KI AAWAJ

पायलट आवास पर पायलट से मिले दिव्यांग

पायलट आवास पर दिव्यांगों ने मनाई राजीव गांधी जयंती

जयपुर- जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के आवास पर राजीव गांधी विशेष योग्यजन संस्थान के पदाधिकारियों ने राजीव गांधी जयंती मनाई। इस अवसर पर सचिन पायलट ने दिव्यांग जगत को बताया कि एक आदर्श समाज के निर्माण एवं सामाजिक सद्भाव के लिए हमारे दिव्यांगजनो ने कई प्रकार के कार्य किये हैं। दिव्यांगजन अपनी क्षमताओं के अनुसार देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर दिव्यांगों को राजीव सम्मान से सम्मानित किया गया एवं दिव्यांगजनो को हेलमेट प्रदान किये गए। संस्थान के प्रमुख लक्ष्मी नारायण सैनी ने बताया कि आज राजीव गांधी जयंती के अवसर पर हम सभी यह शपथ लेते हैं कि हर दिव्यांग को सक्षम करने का प्रयास करेंगे एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे।

admin
Author: admin