DESH KI AAWAJ

बेटी बचाओ बेटी पढाओं के लिए अभूतपूर्व पहल

भारत कुमार शर्मा की रिपोर्ट अलवर

बेटी बचाओ बेटी पढाओं के लिए अभूतपूर्व पहल

नारायणपुर । कस्बा के प्राचीन तपोस्थली बाबा पीर संज्यानाथजी महाराज गौशाला धामेंडा़ धाम में शुक्रवार को विजयपुरा ग्राम पंचायत की बेटी अनुष्का सैनी पुत्री दिनेश सैनी अध्यापक के 13वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में श्री कृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति एनजीओ द्वारा किये जा रहे पौधारोपण से प्रभावित होकर समिति सचिव सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में कदम का पौधा लगाकर सादगीपूर्वक जन्मदिवस मनाकर बेटी बचाओं बेटी पढाओं की जनकल्याणकारी योजना की पहल को साकार करने के लिए अनुष्का सैनी ने कहा कि जिस प्रकार मैं एक बेटी होकर जन्मदिन के अवसर पर कदम का पौधा लगाई हूं उसी प्रकार सभी लोगो को अपनी बेटियों के जन्मदिन पर अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। पौधै लगाना सबसे पुण्य का कार्य है क्योंकि जब तक पेड़ जीवित रहता है, तब तक लोगों को ऑक्सीजन, छांव, फूल, फल एवं लकड़ी उपलब्ध कराते हैं। पेड़ों से पर्यावरण सुरक्षित रहता है। अतः सभी लोग एक एक पौधा लगाए और उसकी बड़े होने तक देखभाल करें। इस मौके पर अध्यापक दिनेश सैनी, राजाराम सैनी, अनुष्का सैनी, चेतन सैनी, सचिव सुनील कुमार शर्मा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य धूडाराम यादव, मूसाराम सैनी, महेश चन्द सैनी, देवीसहाय यादव सहित आदि लोग मौजूद थे।

admin
Author: admin