DESH KI AAWAJ

फेक्ट्री से निकालने पर मैनेजर चार दिन से बैठा है धरने पर

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

फेक्ट्री से निकालने पर मैनेजर चार दिन से बैठा है धरने पर

प्रशासन नही दे रहा है , ध्यान , रात्रि मे हालत हुई खराब , ग्रामीणों ने डा. बुलाकर दिलाई दवाई

अजमेर जिले के लोहरवाड़ा के सनोद रोड स्थित मैसर्स वेगा स्टोल इडस्ट्रीज के मैनेजर दुर्गा शकंर शर्मा निवासी हाथी भाटा अजमेर ने इडस्ट्रीज के प्रोपराइटर प्रदीप जैन पर 10 माह का वेतन नही देने व उसका घेरेलू समान जब्त कर फैक्ट्री से बहार निकलने पर फैक्ट्री के बहार टेन्ट लगाकर आज चार दिन से आमरण अनशन पर बैठा है । मैनेजर शर्मा ने अपना बकाया वेतन दिलाने हेतू नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी को भी ज्ञापन देकर जानकारी दी थी । बकाया वेतन नही मिलने पर शर्मा ने कहा कि वेतन के अभाव मे मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति डावाडोल हो गई है । बकाया वेतन नही मिलने पर भुख हडताल करने की चेतावनी भी प्रशासन को दी थी । शर्मा को धरने पर बैठे आज चार दिन हो गए , लेकिन प्रशासन ने अभी तक वहां जाकर उसकी समस्या नही सुनी व न ही ध्यान दिया । दिन रात धरने पर बैठे व्यक्ति की रात्रि मे तबीयत खराब हो थी । जिस पर ग्रामीणों ने ग्राम से डा. को बुलाकर ईलाज कराया । इस पर प्रशासन शीघ्र ध्यान देकर उचित कार्यवाही अमल मे लाये ।

admin
Author: admin