मुख्यमंत्री ने किसान सम्मेलन में कृषक दाधीच को पीएम योजना में अनुदान राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किया
मुख्यमंत्री ने किसान सम्मेलन में कृषक दाधीच को पीएम योजना में अनुदान राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किया
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राज्य स्तरीय कायड अजमेर में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने देरांठू निवासी कृषक विष्णु दत्त पुत्र मूलचंद दाधीच को उधान विभाग की पीएम कुसुम कम्पोर्नेट -बी सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र योजना के तहत 5 एच पी डीपी सबमर्सिबल पम्प संयंत्र स्थापना करने हेतु अनुदान राशि 1,76100 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की । इस अवसर पर कृषक दाधीच को मुख्यमंत्री शर्मा ने मंच पर आमंत्रित कर अनुदान राशि का स्वीकृत पत्र प्रदान किया।