DESH KI AAWAJ

झड़वासा विद्यालय में एसडीएमसी, एसएमसी, अभिभावक और कोविड निगरानी कमेठी की बैठक सम्पन्न

मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर

झड़वासा विद्यालय में एसडीएमसी, एसएमसी, अभिभावक और कोविड निगरानी कमेठी की बैठक सम्पन्न

अजमेर जिले के नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम झडवासा के रा. उ. मा. विद्यालय मे एसडीएमसी, एसएमसी, अभिभावक और कोविड निगरानी कमेठी की बैठक रखी गई । बैठक मे
कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेश की अनुपालना में एक सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्वीकृति उपरान्त स्वेच्छिक रूप से कक्षा शिक्षण में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है।
उक्त अनुमत किये जाने के परिप्रेक्ष्य में कक्षा शिक्षण प्रारम्भ किये जाने के क्रम में एतद द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया(SOP) जारी की गई है । जिसमे कोविड-19 के कारण विद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ किये जाने के साथ विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समुदाय में विश्वास एवं कोविड-19 के बचाव के सम्बंध में जागरूकता के लिए जारी की जाने वाली मानक संचालन के सफल क्रियान्वन हेतु दायित्व एवं रुपरेखा तैयार करने के उद्देश्य की जानकारी सदस्यों को दी गई । विद्यालय मे आयोजित यह बैठक एसडीएमसी, एसएमसी, अभिभावकों व कोविड निगरानी कमेठी के सदस्यों के सानिध्य मे सरपंच भँवर सिंह गौड की अध्यक्षता में की गई।
इस बैठक में प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने एक सितंबर से विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं संरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया के सभी पहलु जैसे विद्यालय में शुद्ध पिने का पानी, साफ सफाई, विद्यालय सेनेटाइज, प्रतिदिन हाथ धोना, मिड डे मील में सुखा राशन देना, फेस मास्क, खेल कूद और नृत्य पर पाबंदी, नोट बुक और पेन आदि साझा नही करना आदि पर बैठक में खुलकर बताया और चर्चा की गई जिसे विद्यार्थीयो के हित मे सही भी बताया गया ।प्रधानाचार्य ने बताया की ऑन लाईन तो पढ़ाई अभी भी चालू ही है । अभिभावक चाहे तो उक्त मानकों के साथ कक्षा शिक्षण का भी लाभ ले सकते है ।

admin
Author: admin