श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर मे खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
श्री चन्द्रनाथ विधा मन्दिर मे खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित श्री चंद्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय देरांठू , नसीराबाद के प्रांगण में विद्या भारती संस्थान अजमेर द्वारा संचालित संकुल संस्कार केंद्र के भैया-बहिनो की खेलकूद व बौद्धिक प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। बौद्धिक्र प्रतियोगिता में श्रुतलेख ,सुलेख, गणित के पहाड़े और खेलकूद प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड, चम्मच दौड़ तीन टाँग दौड़ आदि संपन्न हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुशील गदिया (छावनी परिषद के चेयरमैन) व जिला संस्कार केंद्र प्रमुख संग्राम सिंह द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय विजेता को पारितोषिक वितरित किए गए। व भाग लेने वाले भैया बहनों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय ने अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम में राजेश कुमार प्रधानाचार्य श्री कन्या आदर्श विद्या मंदिर हनुमान चौक नसीराबाद, आदर्श विद्या मंदिर जेठाना के आचार्य दिनेश कुमार जाखेटिया,संस्कार केंद्र संचालकों मे वीर सावरकर संस्कार केंद्र- राताखेड़ा से संतोष सैनी ,श्री माधव सेवा बस्ती केंद्र जेठाना- से आचार्य सरस्वती, श्री रामदेव संस्कार केंद्र लोहार बस्ती नसीराबाद से आचार्य शारदा उपस्थित थे। उक्त प्रतियोगिता जिला संस्कार केंद्र प्रमुख संग्राम सिंह के सानिध्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार हिन्डूनिया ने सभी का आभार प्रकट किया।