प्रसिद्ध गायककार कन्हैयालाल मित्तल की भव्य भजन संध्या आज पुष्कर के मेला मैदान में
प्रसिद्ध गायककार कन्हैयालाल मित्तल की भव्य भजन संध्या आज पुष्कर के मेला मैदान में
एडिशनल एसपी दीपक शर्मा और सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने लिया व्यवस्थाओ का जायजा
भारी भीड़ को देखते हुए शाम को 5 बजे बाद यातायात व्यवस्था में होगा बदलाव
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । प्रसिद्ध गायककार कन्हैयालाल मित्तल की भव्य भजन संध्या आज शाम को पुष्कर के मेला मैदान में आयोजित होने जा रही है। जिसकी तैयारिया अंतिम चरणों पर पहुंच गई है। इस विशाल भजन संध्या को लेकर श्याम प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है । शनिवार को सभी सनातनी प्रेमियों ने राम धाम तिराहे से लेकर कपालेश्वर तिराहा तक दुकानदारों को पीले चावल बाटकर इस विशाल भजन संध्या में अधिक से अधिक लोगों को आने की अपील की है। इस विशाल भजन संध्या की तैयारिया अंतिम चरणों में चल रही है । शनिवार को एडिशनल एसपी दीपक कुमार शर्मा , सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी, सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ , पुष्कर यातायात प्रभारी वासुदेव शर्मा सहित पुलिस कर्मियों ने मेला मैदान पर पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया । इस दौरान भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का ओर यातायात व्यवस्था की जाएगी तथा पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। वही आज होने वाली भव्य भजन संध्या में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है तथा कार्यक्रम स्थल मेला स्टेडियम में विशाल मंच का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं भजन संध्या में उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।
आज शाम को 7 बजे मेला मैदान में आयोजित होने गायककार मित्तल की भजन संध्या में नगर वासियों को आमंत्रित करने के लिए प्रतिदिन आयोजन समिति से जुड़े सदस्य ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटें जा रहे है ,तो सनातन प्रेमी भी दुकानों पर पीले चावल बाटकर सभी को इस भजन संध्या में आने का निमंत्रण दे रहे है। बताया गया है कि निम्बार्क पीठाधीश्वर श्यामशरण देवाचार्य श्रीजी महाराज समेत मंत्री भी भजन संध्या में शिरकत करेंगे। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। बताया कि आयोजन स्थल मेला मैदान में खाटू नरेश श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाकर ज्योत जलाई गई। तथा महिला एवं पुरूषों के लिए अलग अलग बैठने की व्यवस्था की जायेगी। इधर मित्तल की भजन संध्या को लेकर श्यामप्रेमियों में खासा उत्साह हो रखा है। आयोजकों ने भजन संध्या में सभी सनातन प्रेमियों से शामिल होने की अपील की है।
शाम 5 बजे बाद से यातायात व्यवस्था में बदलाव
पुष्कर के मेला मैदान में रविवार को होने जा रही सुप्रसिद्ध भजन सम्राट कन्हैयालाल मित्तल की भव्य भजन संध्या एक शाम खाटू के नाम कार्यक्रम को देखते हुए शाम 5 बजे बाद यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा। सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दीपक कुमार वह सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी एवं यातायात पुलिस उप अधीक्षक आयुष वशिष्ठ के सुपरविजन में रविवार की शाम को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा । उन्होंने बताया कि अजमेर से नागौर की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट चमत्कारी बालाजी बुड्ढा पुष्कर नागौर हाईवे रहेगा। नागौर से अजमेर की तरफ जाने वाले वाहनों का रूट बांसेली से डायवर्ट रहेगा जो बाघोलाई सुधाबाय बूढ़ा पुष्कर होते हुए अजमेर जाएगा। अजमेर की तरफ जाने वाले वाहन सावित्री माता मंदिर होते हुए खरेकड़ी होते हुए जाएंगे।