DESH KI AAWAJ

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जवाहर-लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर मे शुक्रवार को
“मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर “का आयोजन किया गया ।
भारत सरकार के आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत हेल्थ मेलों का राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन मेडिकल कॉलेज स्तर पर किया जाना है ।
इसके तहत इस शिविर का आयोजन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय द्बारा किया गया । जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की संकल्प पत्र की अनुपालना में राज्य की ग़रीब बुजुर्गों की प्रत्येक वर्ष में चार नि शुल्क जाँच प्रस्तावित है ।इसके तहत कैंप में निःशुल्क जाँच किया जाना अनिवार्य हैं ।
शिविर प्रभारी डॉ महेन्द्र खन्ना ,वरिष्ठ जन रोग चिकित्सक डॉ मयंक श्रीवास्तव ,नेत्र रोग चिकित्सक, नाक कान गला चिकित्सक , मानसिक रोग चिकित्सक ,अस्थि रोग चिकित्सक ,पी.एम.आरचिकित्सक एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों ने चिकित्सा सेवाएँ दी ।
वरिष्ठ जनो की चिकित्सा हेतु अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर लगाया गया। इसमें 51 मरीज़ों का रजिस्ट्रेशन किया गया, उसके पश्चात वरिष्ठ चिकित्सकों के द्वारा परामर्श दिया गया है एवं उनकी जाँच करने के लिए अलग से सुविधाएँ दी गई । चिकित्सा उपरांत दवाइयां भी उनको अलग काउंटर द्वारा वितरित की गई ।
51जनों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा देखा गया , 31 वरिष्ठ जनों की शुगर की जाँच भी की गई । जिसमें से 12 के शुगर की बीमारी पाई गई। 16 जनों के BP की बीमारी का डायग्नोसिस हुआ ‌। 25 जनों को रक्त संबंधी जाँच कराई गई ।
सभी मरीज़ों के नेत्र जाँच कराई गई । जिसमें से 2 जनों के मोतियाबिंद की बीमारी पाई गई। 3 जनों के ओरल कैंसर की जाँच भी की गई । अस्थि रोग विशेषज्ञ , 4 नेत्र विशेषज्ञ ने 6 मरीजो का इलाज किया । कैंप के प्रारंभ में प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरिया ,अधीक्षक डॉ अरविंद खरे एवं उप अधीक्षक ने समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर’ को सफल बनाने में सभी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। प्रधानाचार्य एवम अधीक्षक ने सभी विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

admin
Author: admin