पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद में जनजाति गौरव पखवाड़ा मनाया
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नसीराबाद में जनजाति गौरव पखवाड़ा मनाया
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद मे शनिवार को जनजाति गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत प्राथमिक विभाग में कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों के लिए सामुदायिक भोज का आयोजन किया गया। जिसके तहत बच्चों को भारत की विभिन्न जनजातियों के भोजन को अपने लंच बॉक्स मे बनाकर लाने को कहा गया, एवं मध्यांतर के पश्चात कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए आदिवासी हाट बाजार का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने आदिवासी क्षेत्रों में मिलने वाली विभिन्न सामग्रियों जैसे खेल खिलौने , मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की टोकरिया विभिन्न प्रकार के आभूषण, महुआ के फूल एवं उनके भोजन सामग्री का क्रय-विक्रय किया । इसके माध्यम से विद्यार्थियों को यह बताने का प्रयास किया गया कि आदिवासी सभ्यता संस्कृति के लोग किस प्रकार अपनी सामाजिक और आर्थिक क्रियाकलाप करते हैं।
प्राचार्य आरसी मीणा ने बताया कि आदिवासी संस्कृति हाट के माध्यम से हमें एक ऐसी व्यवस्था अपनाने को प्रेरित करती है, जो प्रकृति के नियमों का पालन कर सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाती है । हाट आमतौर पर भारत के गाँवों में लगने वाले स्थानीय बाजार को कहा जाता है। सब्जी, फल, खाद्यान्न या परचून सामग्री आदि हाट में खरीद-बिक्री की जानेवाली प्रमुख हैं। एवं आदिवासी लोगों के भोजन को सामुदायिक भोज के मध्यम से विद्यार्थियों को मोटे अनाज और आदिवासी लोगों के भोजन के महत्व को विद्यार्थियों को बताने का प्रयास किया।