DESH KI AAWAJ

राजस्थान सरकार के प्रथम लेखानुदान बजट से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर, बोले सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल

राजस्थान सरकार के प्रथम लेखानुदान बजट से ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर, बोले सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल

ख़ुशी से झुमकर ग्रामीणों ने कहा, लोकसभा चुनाव में भाजपा अबकी बार 400 पार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान सरकार के प्रथम लेखानुदान बजट से ग्रामीणो क्षेत्र में चारों और ख़ुशी का माहोल है!
ग्राम पंचायत झड़वासा के सरपंच भंवर सिंह गौड , देरांठू से पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी, शिवजी चौधरी , भगवान दास माली , गोपाल सैनी , अरविन्द चौधरी , गोपी जाट , महावीर मेघवंशी, लोहरवाड़ा से रामधन जाट , गोपाल वैष्णव सहित ग्रामीणों ने बताया की राज्य सरकार के इस प्रथम बजट में सरकार ने किसान, पशुओं, मजदूर, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, बेटियों बुजर्गो हर वर्ग का पूरा ख्याल रखकर राज्य में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बड़ी घोषणाओं के साथ 21जिलों को ERCP का लाभ,5 लाख ग्रामीण घरों में वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, अगले 4 वर्ष में 20000 गांव में जल संरक्षण ढांचे, पेपर लीक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर कार्रवाई, लाडो प्रोत्साहन योजना, लखपति दीदी योजना के तहत 5 लाख परिवारों की महिलाओं की आय बढ़ाना, 5 हजार से ज्यादा सोलर प्लांटों को लगाने का लक्ष्य,मेट्रो लाइन का विस्तार, अरावली क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण, सरकारी स्कुल में पढ़ने वाले प्रति विद्यार्थी को 1000 रुपये, युवा साथी केन्द्रों की स्थापना, राजस्थान में एक साल में 70000 पदों की भर्तियां, पेपर लीक से प्रदेश के युवाओं के साथ जो अन्याय हुआ उस के लिए SIT का गठन, प्रत्येक संभाग में रोजगार मेला, अल्प आय वर्ग व सीमांत किसानों के बच्चों को KG से PG तक फ्री शिक्षा, राज्य में 2000 करोड़ का कृषि क्षेत्र के लिए राजस्थान एग्रीकल्चर कोष व वर्मी कंपोसट फूडपार्क और हॉर्टिकलल्चर हब, किसानों को मुफ्त बीज किट, किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर गोपाल क्रेडिट कार्ड, 5 लाख गोपालक परिवारों को 1 लाख का कर्ज, लाडो प्रोत्साहन योजना, योजना के तहत गरीब परिवार में बेटी पैदा होने पर 1 लाख रुपए सेविंग बॉन्ड, आंगनबाड़ीयों को आदर्श बनाना, मन्दिरों का विकास, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता, आयुष्मान आरोग्य योजना, 450 में गैस सलेंडर, विश्वकर्मा पेंशन योजना, प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट तक बिजली, थानो में महिलाओं को हेल्प डेस्क, पेंशनर्स को ऑन डोर स्टेप मेडिसिन आदि ऐसी कई सुविधाएं राजस्थान के आम नागरिक को देकर सरकार ने एक ऐतिहासिक बजट पेश किया है इस अवसर पर ख़ुशी झूमते हुए कहा ग्रामीणों ने कहा भाजपा अबकी बार 400 पार ।
इस मौक़े पर कृषक मित्र तेजमल जाट, राकेश पँवार, रामधन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, बुद्ध सिंह, रामकरण मेघवंशी, जेमन खटाना, सांवर लाल खारोल, दिनेश वैष्णव व महेंद्र सिंह गौड आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin