DESH KI AAWAJ

VIdeo: सड़क दुघर्टना में देरांठू के एक युवक की हुई मौत

सड़क दुघर्टना में देरांठू के एक युवक की हुई मौत,आगे चल रहे टेलर चालक द्बारा अचानक ब्रेक लगा देने से हुई दुर्घटना

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। किशनगढ़ भीलवाड़ा के राष्ट्रीय राजमार्ग नसीराबाद के दिलवाडा के निकट डिप्टी आफिस के पास सोमवार सायं को आगे चल रहे एक टेलर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे चल रहा एक मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसे राहगीरों ने तत्काल नसीराबाद चिकित्सालय पहुंचाया जहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार देरांठू निवासी विवेक (24 ) पुत्र राजकुमार मेघवंशी सांय को देरांठू से अजमेर अपने ससुराल जा रहा था। वहीं दिलवाड़ा के करीब डिप्टी आफिस के नजदीक आगे जा रहे एक टेलर चालक द्बारा अचानक ब्रेक लगा देने से मोटरसाइकिल पर सवार विवेक टेलर के नीचे जा घुसा। जिससे सिर में गम्भीर चोट लगने से युवक घायल हो गया। जिसे तत्काल राहगीरों ने नसीराबाद चिकित्सालय में लेकर आये। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं शव का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं रात्रि में युवक के दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्राम में शौक़ की लहर दौड़ गई।

admin
Author: admin