DESH KI AAWAJ

किशनगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र में भी सप्लाई रहेगी प्रभावित

जलापूर्ति आज भी रहेगी बाधित

किशनगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र में भी सप्लाई रहेगी प्रभावित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिले में आज भी जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जलदाय विभाग बीसलपुर लाइनों व पंपों के वार्षिक रखरखाव के लिए मंगलवार रात 10 बजे से 48 घंटे का शटडाउन लिया था । 8 फरवरी को रात 10 बजे तक पूर्ण होने की संभावना है। इस दौरान केकड़ी से सरवाड़ तक की 16 सौ एमएम व सरवाड़ से नसीराबाद 15 सौ एममए की एमएस पाइप लाइनों के 11 ग्यारह लीकेज को दुरुस्त किया जा रहा है। इसमें केकड़ी पंप हाउस के सामने, केकड़ी ओल्ड पंप हाउस के पास, पीएचईडी कॉलोनी कैम्प के सामने, बघेरा रोड श्री बालाजी इंजीनियरिंग वर्क्स के पास अन्य लाइन के लीकेज शामिल है ‌। नसीराबाद न्यू पंप हाउस पर अजमेर के पंप के रिप्लसमे 15 सौ एमएम की वॉल्व की रबर शीट, सौ एमएम की एमएस लाइन एयर वॉल्व को बदलना, बटरफ्ट वॉल्व के लीकेज की वेल्डिंग काम भी होंगे

किशनगढ़ शहर व ग्रामीण क्षेत्र में भी सप्लाई रहेगी बाधित

जलदाय विभाग एक्शन ऐन के ऐरन ने बताया कि किशनगढ़ शहरी ग्रामीण क्षेत्र में भी दो दिन तक सप्लाई प्रभावित रहेगी जिसके चलते आज भी जलापूर्ति नहीं हो पाएगी ।

admin
Author: admin