DESH KI AAWAJ

नसीराबाद नेशनल हाईवे 48 पर कंटेनर में लगी आग ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान, जयपुर से भीलवाड़ा जा रही थी गाड़ी

नसीराबाद नेशनल हाईवे 48 पर कंटेनर में लगी आग ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान, जयपुर से भीलवाड़ा जा रही थी गाड़ी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद नेशनल हाईवे- 48 पर शुक्रवार सुबह AC से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर और खलासी ने कूदकर जान बचाई। सूचना मिलने पर गैस प्लांट की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट होने के कारण कंटेनर में आग लगना बताया जा रहा है। हालांकि श्रीनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, शुक्रवार को नेशनल हाईवे-48 पर कानाखेड़ी के निकट महादेव होटल के सामने चलते कंटेनर की केबिन में अचानक आग लग गई। आग देख ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर श्रीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही गैस प्लांट की फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
श्रीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि कंटेनर AC से भरा हुआ था। जयपुर से भीलवाड़ा की तरफ जाते समय कंटेनर में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। हालांकि मामले में जांच की जा रही है।

admin
Author: admin