DESH KI AAWAJ

विद्यालय में विश्व मातृभाषा दिवस पर मनाया मायड़ भाषा दिवस, मायड़ भाषा के प्रचार प्रसार में जोगीवाला के शिक्षक की महत्ती भूमिका

विद्यालय में विश्व मातृभाषा दिवस पर मनाया मायड़ भाषा दिवस, मायड़ भाषा के प्रचार प्रसार में जोगीवाला के शिक्षक की महत्ती भूमिका
-नियामत जमाला-
भादरा, 21 फरवरी,/ क्षेत्र के गांव जोगीवाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर मायड़ भाषा दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन चौधरी ने की। इस अवसर पर राजस्थानी साहित्य के शिक्षक दिलीप सिंह बलौदा ने राजस्थानी साहित्य के इतिहास का विगतवार वर्णन प्रस्तुत किया। मालूम रहे कि  जोगीवाला के इस  विद्यालय में राजस्थानी साहित्य का परिणाम कई वर्षों से लगातार श्रेष्ठ रहता आ रहा है। कई बार विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक भी प्राप्त किए हैं।  राजस्थानी साहित्य व भाषा के प्रचार प्रसार और संरक्षण में शिक्षक दिलीप सिंह बलौदा की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही है। इस विद्यालय में राजस्थानी साहित्य विषय को ऐच्छिक विषय लेने के लिए आस पास के गांवों के विद्यार्थी भी प्रवेश ले रहे हैं। शिक्षक दिलीप सिंह बलौदा विभिन्न अवसरों तथा संस्कृति उत्सवों, प्रार्थना सभा के दौरान राजस्थानी भाषा के काव्य, ग्रंथों और राजस्थानी संस्कृति, वीरगाथा काल, भक्ति काल, ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में रुचि के साथ विस्तार से प्रस्तुत करते हैं वहीं उत्सवों में राजस्थानी गीतों, नाटकों की अधिकता जोगीवाला के इस विद्यालय में अक्सर देखने को मिलता है। विद्यालय के विद्यार्थी राजस्थानी भाषा को व्यवहारिक उपयोग में ला रहे हैं तथा लघु कविताएं, नाटक, भाषण आदि की रचना भी कर लेते हैं। मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी काव्य, साहित्य, भाषण पर हुई प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए । इस अवसर पर विद्यार्थियों के अलावा  सुरेश गोदारा, विकास कुमार भागीरथ भनखड़,सपना चौधरी, महेंद्र कौर, राजबाला, निर्मला, रूपराम मेहरड़ा, शीशपाल आर्य, राजीव दत्त, सुनीता, राजाराम, संदीप जांगिड़,लीलाधर आदि शिक्षक उपस्थित रहे ।
फोटो-मायड़ भाषा दिवस पर प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण व विजेता विद्यार्थी

admin
Author: admin