DESH KI AAWAJ

सिल्वर स्टार स्कूल ने मनाया द्वितीय भव्य वार्षिक उत्सव

सिल्वर स्टार स्कूल ने मनाया द्वितीय भव्य वार्षिक उत्सव

छात्र/छात्राओं ने किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के देरांठू रोड स्थित सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल का द्वितीय भव्य वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन विधालय परिसर में सोमवार को सरस्वती बाल निकेतन नसीराबाद के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।
जिसमें संस्था के तीनों उपक्रम सरस्वती बाल निकेतन उमावि. नसीराबाद , सरस्वती प्राईवेट आई टी आई नसीराबाद, सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल देरांठू के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने भाग लिया । कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्षा श्रीमती सम्पत यादव एवं सचिव हिमांशु यादव की अध्यक्षता में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामस्वरूप लाम्बा , विशिष्ट अतिथि नसीराबाद नगरपालिका चेयरमैन श्री मति अनिता मित्तल, प्रदीप अग्रवाल , निर्मल यादव , भाजपा मण्डल अध्यक्ष महेश मेहरा , पूर्व मण्डल अध्यक्ष वैभव तेला , मण्डल महामंत्री दिनेश बोहरा , पार्षद महेन्द्र डाबी तथा प्रशासनिक क्षेत्र से विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मदनलाल सहारण , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार साखला , एस डी एम सविता शर्मा आदि रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित के साथ किया गया ।
उक्त वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम में गणेश वन्दना युवराज एण्ड पार्टी ग्रुप, चन्द्रयान सामूहिक नृत्य भारती एण्ड ग्रुप , पंजाबी सामुहिक नृत्य गर्वित एण्ड ग्रुप , कोई कहे — सामुहिक नृत्य नीरवी एण्ड ग्रुप , कृष्ण लीला नाटक तरुणा एण्ड ग्रुप , गलती से मिस्टेक — सामुहिक लाक्या एण्ड ग्रुप, नृत्य दीक्षिता चन्दा चमक सामुहिक नृत्य तन्वी एण्ड ग्रुप , जीयो तो हर पल — सामुहिक नृत्य अदिति एण्ड ग्रुप , हरियाण्वी सामुहिक नाटक श्री मोहन , माईक नाटक हितेश एण्ड ग्रुप, गुजराती सामुहिक नृत्य हर्षिता एण्ड ग्रुप , हनुमान चालीसा एवं रामायण नाटक मंचन जिया एण्ड माही आदि द्बारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
वार्षिक उत्सव समारोह में कार्यक्रम में मंच संचालन निधि मिश्र एवं माही यादव द्बारा किया गया । सिल्वर स्टार कान्वेंट स्कूल प्रधानाचार्य अर्चना यादव द्बारा विधालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । हेमंत महावर के द्बारा संस्था की प्राप्त उपलब्धि के विषय के बारे में बताया गया ।
समारोह कार्यक्रम में उपयुक्त के अलावा 8 सरपंच , 10 प्रधानाचार्य , 20 शिक्षाविद् , 25 समाजसेवी तथा विधालय के करीब 500 विधार्थियों एवं 1600 के करीब अभिभावक गणो ने भाग लिया । कार्यक्रम के अन्त में संस्था सचिव हिमांशु यादव ने विधालय के कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों , विशिष्ट अतिथियों , प्रशासनिक क्षेत्र से आये अधिकारियों , प्रधानाचार्य , शिक्षाविदों तथा अभिभावकों आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
उक्त वार्षिक उत्सव समारोह कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव , जितेन्द्र झा , कानाराम चौधरी , अविनाश खोरवाल , रामसिंह साखला , शिवराज गुर्जर , युवराज , दुर्गेश मेहर , अनिता गर्ग , पिंकी मेहरा , शाहिदा परवीन , कशिश गंगवानी , अमिता , कोमल भाटी , मोनिका आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

admin
Author: admin