DESH KI AAWAJ

लार्ड कृष्णा स्कूल भादरा में प्रतिभा सम्मान समारोह में चित्रकार पवन कुमार को किया सम्मानित

लार्ड कृष्णा स्कूल भादरा में प्रतिभा सम्मान समारोह में चित्रकार पवन कुमार को किया सम्मानित
-नियामत जमाला-
भादरा, 21 फरवरी / स्थानीय लॉर्ड कृष्णा स्कूल में बुधवार को आयोजित  प्रतिभा सम्मान समारोह  में   भादरा क्षेत्र  के  भरवाना गांव के चित्रकार पवन कुमार इंदलिया को, जो कि  इस समय राजस्थान विश्वविद्यालय के राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स का बैचलर ऑफ विजुअल आर्ट्स का द्वितीय वर्ष का छात्र है, को उनकी बेहतरीन चित्रकारिता के लिए काम करने पर विद्यालय संस्था परिवार की और से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय संस्था के अनुसार इसी वर्ष जनवरी माह में जवाहर कला केंद्र जयपुर में लगाई गई प्रदर्शनी में देश भर के बड़े बड़े चित्रकारों की पेंटिंग्स के साथ पवन कुमार इंदलिया की बनाई हुई कई पेंटिंग्स प्रदर्शित की गई थी और इस प्रदर्शनी में एक लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें पवन कुमार ने अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया था. इसके अलावा भी पवन कुमार को चित्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय समय पर सम्मानित किया जा चुका है। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में  बोलते हुए लॉर्ड कृष्णा स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता चौबे ने कहा की बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार अपना कैरियर चुन कर आगे बढ़ना चाहिए। स्कूल के डायरेक्टर बीजे चौबे ने कहा कि क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए हमें बड़ी  खुशी एवं गर्व महसूस होता है। कोई भी व्यक्ति अपने माता पिता व अपने गुरुजनों की आज्ञा का पालन करके ही आगे बढ़ पाता है। इस दुनियां में कोई भी व्यक्ति साधारण नहीं होता है सभी के पास कोई न कोई कला जरूर होती है। बस जरूरत होती है उसको पहचान कर आगे बढ़ाने की व आगे लेकर आने की, और बच्चों को अपने भविष्य के लिए अनुशासित होकर कड़ी मेहनत करके अपनी पसन्द के क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य बना कर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करना चाहिए। इस अवसर पर चित्रकार पवन कुमार ने विद्यालय के एक बच्चे भविष्य के जन्मदिन पर उसको अपने सामने बैठा कर उसका हू- ब-हू लाइव पोर्ट्रेट बना कर सबको अचम्भित कर दिया। कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र कपिल ने किया।
फोटो- कार्यक्रम में पवन कुमार को सम्मानित करते

admin
Author: admin