महाशिवरात्रि पर्व मनाया धूमधाम से
महाशिवरात्रि पर्व मनाया धूमधाम से
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र में शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर्व बड़े हर्ष व उल्लास से मनाया गया। पर्व पर क्षेत्र के सभी शिव मन्दिरों में भजन , कीर्तन व सत्संग के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शिव मन्दिरो में अल सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने भक्त गण पहुंचने लगे । भक्तो ने भगवान भोलेनाथ का व्रत कर बिल पत्र , दौब, आंकड़ा , बैर , धतूरा , पुष्प आदि से पूजा कर भोलेनाथ के जल अर्पित किया ।
इस अवसर पर देरांठू क्षेत्र के बगीची बालाजी आनन्द आश्रम में गायक कलाकार शिवराज बसौर रामनेर की ढाणी व डान्सर सलमान सवारियां व प्रार्टी द्बारा शानदार भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर ग्रामीण भी भोले की मस्ती मे मस्त होकर नाचने पर मजबूर हो गए। शिवरात्रि पर्व पर दगौल्या शिव मंदिर , नये तालाब स्थित शिव मंदिर , बासक बाबा धाम मन्दिर पर भी धूमधाम से सत्संग कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं बासक बाबा धाम पर रात्रि को भजन संध्या आयोजित होगी ।


