विधुत विभाग 9 व 10 को नसीराबाद , रामसर कानपुरा व भवानीखेडा में शिविर लगाकर करेगा जन सुनवाई
विधुत विभाग 9 व 10 को नसीराबाद , रामसर कानपुरा व भवानीखेडा में शिविर लगाकर करेगा जन सुनवाई
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । सहायक अभियंता (पवस ) एवीवीएनएल नसीराबाद प्रबंधक के निर्देशानुसार 9 व 10 मार्च को प्रातः 10 बजे से नसीराबाद , रामसर , कानपुरा व भवानीखेडा जीएसएस पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा । जिसमें विद्युत संबंधी ,मीटर संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी , बिल संबंधी , कम वोल्टेज समस्या,आदि समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाएगा । जिसमें
श्रीमती प्रीति बघेल कनिष्ठ अभियंता के द्वारा पी एस 6 नसीराबाद पर ,
श्रीमती अंजलि जेफ कनिष्ठ अभियंता के द्वारा जीएसएस रामसर पर ,
दिनेश कुमार मीणा कनिष्ठ अभियंता के द्वारा जीएसएस कानपुरा पर व
रामबाबू मीणा कनिष्ठ अभियंता के द्वारा जीएसएस भवानी खेड़ा पर जनसुनवाई करेंगे।

