पुष्कर के कपिल कुंड मोड पर स्विफ्ट डिजायर और पल्सर मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल
.पुष्कर के कपिल कुंड मोड पर स्विफ्ट डिजायर और पल्सर मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल
दोनों घायलों को किया अजमेर रैफर
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । तीर्थ नगरी पुष्कर में शुक्रवार दोपहर को अजमेर रोड पर कपिल कुंड मोड पर एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी और पल्सर मोटरसाइकिल के बीच में भीषण टक्कर हो जाने से पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें तुरंत अजमेर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अजमेर की तरफ से पल्सर गाड़ी आरजे 01 एम एस 9150 तेज गति से पुष्कर की तरफ आ रही थी । इसी दौरान कपिलकुंड मोड पर अजमेर की तरफ जा रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी RJ01 TA 5162 से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ीयो के परखच्चे उड़ गए तथा पल्सर गाड़ी चकनाचूर हो गई । मामले की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस शरण कांबले , गोपीनाथ मय जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया।


