देरांठू मे जैन ने मनाया क्षमावाणी पर्व
मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर
देरांठू मे जैन ने मनाया क्षमावाणी पर्व
अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीक दिगम्बर जैन के अतिसय क्षेत्र देरांठू मे सकल जैन समाज ने मगंलवार को क्षमा वाणी पर्व मनाया । समाज द्वारा प्रर्युषण पर्व पर प्रतिदिन भगवान शान्ति नाथ व भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजन व कलाभिषेक किऐ । आज प्रर्युषण समाप्ति पर मन्दिर मे सभी जैन धर्मालम्बीयो द्वारा कलाभिषेक व पूजन कर भगवान शान्तिनाथ व भगवान पार्श्वनाथ की सामुहिक आरती करी । फिर मन्दिर मे ही एक दुसरे से वर्ष भर मे भूल चूक मे हुई गलती के लिए क्षमा याचना कर माफी मांगी । फिर सभी समाज बन्धु कस्बे मे निकल कस्बे वासियो से मिले व सभी से क्षमायाचना कर वर्ष भर की भूल चूक व जाने अनजाने मे हुई किसी भी प्रकार की भूल के लिए क्षमा याचना कर क्षमा मांग पर्व मनाया ।