DESH KI AAWAJ

नर्सिंग कॉलेज में पौधारोपण कर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नर्सिंग कॉलेज में पौधारोपण कर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
दौसा_ गणेश योगी

आज इनरव्हील क्लब दौसा द्वारा राजस्थान नर्सिंग कॉलेज में पौधारोपण कर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमें नर्सिंग स्टूडेंट को कैंसर की बीमारी के बारे में बताया गया, कैंसर होने के कारण , इलाज व बचाव के बारे में जानकारी दी | राजस्थान नर्सिंग कॉलेज के आंगन में पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाए रखने के लिए आज 50 पेड़ छायादार लगाये गये | इस सेमिनार में डॉ. नरेंद्र अटोलिया ने कैंसर के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया, कैंसर एक घातक बीमारी है इससे बचाव के लिए पौष्टिक आहार लेना चाहिए व धूम्रपान, तंबाकू, शराब आदि का सेवन न करें, नियमित व्यायाम व शुरुआती लक्षणों के आधार पर डॉक्टर से परामर्श ले | नर्सिंग कॉलेज में पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण किया और नर्सिंग स्टूडेंट को समय-समय पर पेड़ों की देखभाल करने का आग्रह किया इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब अध्यक्षा डॉक्टर शर्मिला अटोलिया, प्रेम मीणा, डॉ. अनीता मित्तल, चंदू जैन, प्रीति जैन, सपना खंडेलवाल व मीना मीणा आदि मौजूद रहे |

admin
Author: admin