DESH KI AAWAJ

नसीराबाद मे हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/ अजमेर

नसीराबाद मे हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

अजमेर जिले के नसीराबाद कस्बे के पलसानिया रोड पर स्थित संतु लाल धर्मशाला में श्रम कल्याण संगठन के बीड़ी श्रमिक केंद्रीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे श्रमिको की जांच कर परामर्श दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय डाबी कमिश्नर अजमेर, विशिष्ट अतिथि निर्मला कावंत व कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रवीण चंद गदिया ने की । शिविर में नेत्र , स्त्री प्रसूति तथा जनरल मेडिसिन विशेषज्ञों ने भी सेवाएं दी । कार्यक्रम का शुभारंभ धन्वन्तरी को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर मे राजकीय सामान्य चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक कैलाश रावत व डॉक्टर बृजेश ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। कार्यक्रम के समापन पर डॉ भारत भूषण शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। डॉक्टर भूषण ने बताया स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष के उपलक्ष में सरकार के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में बीड़ी श्रमिकों तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना तथा लघु व्यापारी पेंशन योजना के साथ – व्यवसायिक कोर्स के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। जनसेवा समिति के द्वारा आयोजित शिविर में बाम व अमृतधारा वितरित की गई। इस मौके पर कस्बे के चित्रकार बंसीलाल कुमावत के द्वारा कमिश्नर संजय डाबी को चित्र भेट किया गया।

admin
Author: admin