अक्षम कल्याण संस्थान दिव्यांगों को कर रही हैं सक्षम
कोटा- आज अक्षम: कल्याण संस्थान द्वारा रेलवे लोको कॉलोनी निवासी विशेषयोग्यजन बसन्ती जी को ट्राईसायकल भेंट की गई। अक्षम कल्याण संस्थान की अध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती एकता धारीवाल काफी वर्षों से समाज के लिए कार्य कर रही हैं एवं दिव्यांगजनो के हितार्थ लगातार सक्रिय रहती हैं।