DESH KI AAWAJ

ठेकेदारी का भुगतान नहीं मिलने पर लोहरवाड़ा निवासी हताश युवक ने की आत्म हत्या

ठेकेदारी का भुगतान नहीं मिलने पर लोहरवाड़ा निवासी हताश युवक ने की आत्म हत्या

युवक का पी.डबल्यु डी विभाग श्री नगर मे करें कार्य का भुगतान नहीं मिलने से अवसाद में था

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पंचायत समिति श्री नगर के पी डब्ल्यू डी विभाग में किए गए कार्य का भुगतान नहीं मिलने पर काफी समय से अवसाद में चल रहे एक ठेकेदार युवक ने फांसी का फंदा लगाकर घर में आत्महत्या कर ली ।
मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई लोहरवाड़ा निवासी जयसिंह ने सदर थाना में दी । जिसमें उसने बताया मेरा भाई महेंद्र पुत्र गोपाल रात्रि में करीबन 9 बजे घर पर गले में मफलर डालकर लटका मिला था । मेरा भाई करीबन 5 , 7 वर्ष पहले ठेकेदारी का कार्य करता था । उसने श्रीनगर तहसील की बाउंड्री का कार्य किया था । जिसका पैसा अभी तक बकाया चल रहा है । बकाया पैसे के बारे में उसने अपने परिजनों सहित अपने मिलने वालों को भी बताया । जिसमें लोहरवाड़ा निवासी श्री लाल , झबरक्या निवासी हेमराज को 2 दिन पहले फोन पर व भटियाणी निवासी एडवोकेट हंसराज चौधरी को भी बताया कि मेरा करीब 10 से 12 लाख रुपए बकाया पेमेंट पी .डबलू.डी. विभाग श्रीनगर वाले नहीं कर रहे है । इस वजह से वह मानसिक रूप से दुखी था और कहता था कि अगर अधिकारी भुगतान नहीं करेंगे तो मैं एक दिन दुनिया से चला जाऊंगा । इसी कारण मेरे भाई ने मानसिक प्रताड़ित होकर आत्महत्या की है ।
मृतक के भाई ने रिपोर्ट में उसके भाई की आत्महत्या के कारणों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । जिस पर नसीराबाद
सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

admin
Author: admin