DESH KI AAWAJ

केकड़ी में भारत विकास परिषद के चुनाव सर्वसहमति से संपन्न

केकड़ी में भारत विकास परिषद के चुनाव सर्वसहमति से संपन्न

महेश मंत्री अध्यक्ष , दिनेश वैष्णव सचिव व भगवान माहेश्वरी वित्तसचिव की निभायेगे ज़िम्मेदारी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केकड़ी शहर के सापुंदा रोड़ स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में चुनाव पर्यवेक्षक दिलीप पारीक जिलाध्यक्ष अजमेर के सानिध्य में भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी के चुनाव करवाए गए । जिसमे अध्यक्ष महेश मंत्री, सचिव दिनेश वैष्णव व
वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी निर्वाचित हुए । इस दौरान अध्यक्ष पद हेतु रामगोपाल सैनी ने प्रस्ताव रखा । जिसका अनुमोदन हीरालाल सामरिया ने किया । सचिव पद के लिए प्रस्ताव ज्ञान प्रकाश राठी ने रखा व इनका अनुमोदन विमल कोठरी ने किया । इसी तरह वित्त सचिव के लिए परिषद के विकास रत्न गोपाल लाल वर्मा ने प्रस्ताव रखा और इनका अनुमोदन रामनिवास जैन ने किया । इस तरह पिछले वर्ष के दायत्व धारियों को आगामी नवीन सत्र हेतु पुनः जिम्मेदारी दी गई । इस अवसर पर परिषद के सरक्षक शिवप्रकाश गर्ग , विकास रत्न गोपाल वर्मा , प्रांतीय दायित्वधारी सर्वेश विजय , कैलाश चन्द जैन व परिषद के वरिष्ठ सदस्य अशोक शर्मा , सदस्य विमल कोठरी , महावीर पारीक दीनबंदु मंत्री , राजेश लखोटिया , तेजराज मैवाडा , विष्णु जैतवाल , नंदलाल गर्ग , निहाल चन्द मेडतवाल , राजेंद्र न्याति , हरिराम बिदा , सूर्य प्रकाश ,विजय , श्याम सुन्दर मुंदडा सहित परिषद शाखा के कई सदस्य उपस्थित रहे ।

admin
Author: admin