DESH KI AAWAJ

नसीराबाद के महात्मा गांधी विधालय में मनाया वार्षिकोत्सव

नसीराबाद के महात्मा गांधी विधालय में मनाया वार्षिकोत्सव

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय का वार्षिकोत्सव सोमवार को विद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य गुमान सिंह जादौन ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी गोविंद नारायण जिंदल ने की । अतिथियों के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अनीता मित्तल, श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर, सीबीईओ राकेश कटारा, समाजसेवी एडवोकेट संदीप अग्रवाल, समाजसेवी एवं शिक्षाविद महावीर वर्मा, एडवोकेट महावीर टाक, नगर पालिका पार्षद महेन्द्र डाबी आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई । कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा उसके बाद विद्यालय की प्रतिभाओं सहित भामाशाहों को सम्मानित किया गया । वार्षिक उत्सव मनाए जाने की श्रंखला में मंगलवार को वरिष्ठ उपाध्याय राजकीय संस्कृत विद्यालय में वार्षिक उत्सव आयोजित किया जाएगा तथा कक्षा 12 के विद्यार्थियों को विदाई भी दी जाएगी ।

admin
Author: admin