अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भवानीखेडा में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भवानीखेडा में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर सचिव रामपाल जाटटट ( अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजमेर) के आदेशानुसार तालुका नसीराबाद के पीएलवी भरत प्रजापत ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत भवानी खेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया । साथ ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने का खास मकसद बताया कि महिलाओं को उनके अधिकार और सम्मान दिलाने से है। इस दिन को मनाने का मकसद समाज में महिलाओं को पुरुषों के बराबर अधिकार दिलाना है। उनके हौसले को बढ़ाना है। आज महिलाओं का हौसला ही है तभी तो महिलाएं जहाज़ चलाती है, बस चलाने से लेकर रिक्शा चलाने तक नहीं चूकती। महिलाओं का हौसला बढ़ाने के लिए और उन्हें पुरुषों के बराबर दर्जा देने के लिए ही ये दिन मनाया जाता है। और साथ ही 9 मार्च को साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया कि स्थाई लोक अदालत में जनोपयोगी सेवाओं जैसे बैंकिग सेवा, एलपीजी सेवा, विद्युत सेवा, जलदाय संबंधी सेवा, सडक़ एवं परिवहन संबंधी सेवाएं, चिकित्सा सेवा आदि विभिन्न सेवाएं जनोपयोगी सेवाओं के अन्तर्गत आती है। इन सेवाओं से जुड़ी किसी भी समस्या को स्थाई लोक अदालत के समक्ष रखा जा सकता है। ग्राम वासियों को बताया कि लाखों केस कोर्ट में पेंडिंग है अपने केस – केस के चक्कर में एक व्यक्ति का समय धन और मानसिक स्वास्थ्य सब की हानि होती है , लेकिन अगर लोक अदालत का दरवाजा खटखटाया जाए तो कई तरह केसेस का निपटारा शीघ्र ही होता है । इस अवसर पर निशुल्क विधिक सहायता के पेम्पलेट वितरण कर किसी भी तरह की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 8306002101 पर संपर्क करने के बारे में जानकारी दी गई।


