अजमेर जिले के लवेरा मे 4 युवको की मौत का मामला
अजमेर जिले के लवेरा मे 4 युवको की मौत का मामला
मगंलवार को टेंक के पास फिर विडियों बना रहे थाना प्रभारी सहित टेंक खाली कर रहे 2 युवक हुऐ अचेत
प्रशासन ने एरिया को किया सीज
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर जिले के नसीराबाद के निकट ग्राम लवेरा मे 4 युवको की पूर्व मे मौत के बाद मगंलवार को मौका मुआयना करने पहुंचे थाना प्रभारी व होद खाली करते समय 2 ग्रामीण होद से निकली गैस से अचेत हो गए । जिन्हे अजमेर जेएलएन हास्पिटल मे भर्ती कराया गया । जानकारी के अनुसार श्री नगर थाना प्रभारी गणपत सिह मगंलवार दोपहर को लवेरा गांव पहुंचे जहाँ पूर्व मे 4 युवको की होद से निकली गैस से मौत हो गई थी । वहां मगंलवार को फिर होद का ढक्कन खोल पानी निकालने पहुंचे दो ग्रामीण गोपाल ओर सुखदेव के साथ मौके की वीडियो बना रहे थाना प्रभारी भी होद से निकली गैस के कारण तबीयत बिगड़ गई । जिन्हे तत्काल नसीराबाद चिकित्सालय पहुचाया , जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात तीनो को अजमेर जेएलएन अस्पताल मे भर्ती कराया गया । हादशे की फिर सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा व नसीराबाद डीप्टी पूनम भरगड भी चिकित्सालय पहुचे , ओर थाना प्रभारी की तबीयत को लेकर जानकारी ली वह डाक्टर को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिये ।
अब एक्सपर्ट टीम से करायेंगे जांच
लवेरा गांव मे खेत पर बने होद से पूर्व मे 4 युवको की मौत के बाद फिर मगंलवार को भी मौका नक्शा बनाते समय गांव के 2 व्यक्तियों के साथ थाना प्रभारी श्री नगर की भी तबीयत बिगड़ने पर अजमेर चिकित्सालय भर्ती कराया गया है । जिस पर एसपी शर्मा ने उस एरिया को सील कर दिया । इसे लेकर एसपी शर्मा ने अब उच्च अधिकारियों जानकारी दे दी गई है। अब इस होद का एक्सपर्ट टीम को बुलाकर ही जांच कराई जाऐगी जानकारी एसपी शर्मा ने दी । वही हादसे के पश्चात मकान मे रहने वाला परिवार अब गांव मे आकर रहने लगा है ।