Brave :दिव्यांग जयंती लाल ने 110 किलोमीटर दूरी तय कर किया रक्तदान
सांचौर-110 किलोमीटर की दूरी तय कर किया रक्तदान
सांचोर निवासी जयन्तिलाल जीनगर ने गुजरात के पालनपुर में आयोजित गुजरात रोडवेज द्वारा रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदान किया
ज्ञात रहे कि जीनगर स्वयं दिव्यांग है तथा अब तक 21 बार रक्तदान कर चुके है जीनगर ने बताया कि किया गया एक रक्तदान तीन व्यक्तियों की जान बचाने में मददगार होता हैं रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी प्रकार की रक्त विकार संबंधित रोग नही होता है जिन लोगों ने अपने जीवन मे रक्तदान। किया उन्हें कोरोना जैसी बीमारी में भी कम असर रहा।