DESH KI AAWAJ

छात्र शक्ति करेगी 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव – भाटी

छात्र शक्ति करेगी 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव – भाटी

रिपोर्ट-तगाराम देवासी

शिक्षा के मंदिर में लूट वसूली कब तक छात्र शक्ति सहेगी। छात्र क्रांति आंदोलन के तहत कॉलेज में फीस लूट के विरोध में प्रदेश सरकार की हठधर्मिता को तोड़ने के लिए 13 सितंबर को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। यह बात जोधपुर जेएनवीयू के छात्र संघ अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी ने पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि तमाम छात्र संगठनों ने आंदोलन के तहत सरकार व जनप्रतिनिधियों को चेताते हुए कहा कि हमारी मांग सदन में रखे। उन्होंने कहा कि दो साल से विवि पूरी तरह बन्द हैं। इसके बावजूद विधार्थीओ से खेल,विकास,लाइब्रेरी,छात्र यूनियन सहित कई तरह के मद से फीस वसूली की गई हैं। परीक्षाएं नही हुई फिर भी शुल्क वसूला गया।

admin
Author: admin